अनिर्वाय सैन्य सेवा से बचने के लिए यहूदी धर्म का सहारा लेने वाली महिलाओं को पकड़ने के लिए इस्राइली सेना अब फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल कर रहा है.
इस्राइल में सैन्य सेवा सभी के लिए अनिवार्य है लेकिन यहूदी महिलाओं को धार्मिक आधार पर इससे छूट मिली हुई है. गैर-यहूदी महिलाएं भी इसी छूट का लाभ उठाकर खुद को यहूदी बताकर अनिवार्य सैन्य सेवा से बचती रही हैं.
इस्राइली सेना ने ऐसी लगभग एक हजार महिलाओं को फेसबुक के जरिए पकड़ा है. सैन्य सूत्रों का कहना है कि इस काम के लिए उन्होंने दो वर्ष पहले खोजकर्ताओं की सेवाएं ली थीं.
उन्होंने बताया कि इससे लाभ हुआ, जैसे फेसबुक में एक महिला खुद को यहूदी बताती है लेकिन उसने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिससे पता चल गया कि वह यहूदी नहीं है.
इस तरह से पकड़ी गई लगभग एक हजार महिलाओं से अब अनिवार्य सैन्य सेवा करायी जा रही है.