चार दिनों की यात्रा पर भारत आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति आज इसरो के दौरे के साथ अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे जहां उनकी नजर द्विपक्षीय अंतरिक्ष सहयोग पर होगी.
विशेष विमान से सुबह 10 बजे हवाईअड्डे पर उतरने की उम्मीद है जिसके बाद वह पुराना हवाईअड्डा रोड पर स्थित लीला पैलेस होटल का रूख करेंगे.
इसके बाद राष्ट्रपति इसरो उपग्रह केंद्र पहुंचेंगे और वहां मौजूद इसरो और दूसरी संस्थाओं के वैज्ञानिक, विभिन्न कंपनियों के अधिकारी और छात्रों सहित 500 लोगों को संबोधित करेंगे.
सारकोजी के इसरो के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करने और इसरो परिसर का दौरा करने की भी संभावना है.
इसरो और फ्रांस के राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किये जाने वाले मेघा-ट्रॉपिक्स के 2011 तक पूरा हो ने की उम्मीद है जो कि उष्णकटिबंधीय मौसम का अध्ययन करेगी.
सारकोजी की यात्रा पर इसरो के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर ने कहा, ‘हमारे फ्रांस के अंतरिक्ष एजेंसी से गहरे ताल्लुकात हैं. हमनें कई परियोजनाओं पर साथ काम किया है. मेघा-ट्रॉपिक्स और सरल ऐसी ही दो परियोजनाएं हैं जो जल्द ही पूरा होने वाली हैं.’
इसबीच, पुलिस सूत्रों ने बताया कि सारकोजी की यात्रा को देखते हुए शहर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. पुराना हवाईअड्डा, होटल और इसरो में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी कार्ला ब्रूनी भी होंगी. भारत की उनकी यात्रा में कई मंत्री और उद्यमी शामिल होंगे.