रूस में फिर से लगी भीषण आग से वोल्गा क्षेत्र के वोल्गोग्राद, सारातोव और समारा में लगभग 500 इमारतें तबाह हो गई हैं. इस अग्निकांड में पांच लोग मारे गए और एक हजार लोग बेघर हो गए हैं.
सूत्रों के अनुसार वोल्गोग्राद में भीषण आग के कारण पांच लोगों की मौत हो गई और 450 इमारतें नष्ट हो गईं. तूफान के कारण हाईटेंशन विद्युत तारों में शार्ट सर्किट से हुई जिससे यह आग लगी.
इस बीच एनटवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वोल्गोग्राद क्षेत्र में दो विशेष विमानों के जरिए आग बुझाने की कार्रवाई की गई. इसके चलते आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया.
इस क्षेत्र में 40 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा तापमान होने के चलते सूखे घासों से आग भड़क गई और इसने आसपास के 20 से अधिक गांवों को अपनी चपेट में ले लिया.
आपदा प्रबंधन संस्था एमेरकॉम के उप प्रमुख पावेल पापोव ने बताया कि वोल्गोग्राद और सारातोव क्षेत्रों में अग्निकांड के कारण 400 इमारतें नष्ट हो गई हैं. तीव्र हवा के चलते आग और फैलने से इन इलाकों के 15 हजार से ज्यादा घर खतरे की जद में हैं. आग पर काबू पाने के लिए तीन हजार लोगों और 300 मशीनों के एक विशेष अग्निशमन समूह का गठन किया गया है.