कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का अमेरिका के एक अस्पताल में ऑपरेशन किया गया है. यह पता नहीं चल पाया है कि ऑपरेशन किस रोग की वजह से हुआ है.
सोनिया इलाज के लिए गईं यूएस | न्यूज फ्लैश
ऑपरेशन की वजह से सोनिया अगले कुछ हफ्तों तक देश में नहीं रहेंगी, इसलिए उन्होंने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी सहित चार लोगों के एक समूह का गठन किया है, जो उनकी गैरमौजूदगी में पार्टी के रोजमर्रा के कामकाज का जिम्मा संभालेगा. वह संभवत: करीब एक महीने तक देश से बाहर रहेंगी.
मोदी ने की सोनिया के स्वस्थ होने की कामना
गुरुवार रात जानकारी मिली है कि एक अमेरिकी अस्पताल में कांग्रेस अध्यक्ष का ऑपरेशन सफल रहा है. उनके ऑपरेशन के बारे में आधिकारिक बयान शुक्रवार को जारी किया जा सकता है.
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने संसद भवन परिसर में इस बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया था कि 64 वर्षीय सोनिया गांधी को हाल ही में किसी तकलीफ के चलते चिकित्सकों द्वारा शल्यक्रिया की सलाह दी गई थी.
युवाओं के स्टाइल आइकॉन हैं राहुल गांधी । वीडियो
उन्होंने कहा, ‘‘हाल में सोनिया गांधी की ऐसी तकलीफ का पता चला जिसमें शल्यक्रिया कराना जरूरी है. चिकित्सकों की सलाह पर वह विदेश गईं हैं. संभावना है कि वह वहां पर दो-तीन सप्ताह रहेंगी.’’
सोनिया गांधी इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका के किसी स्थान के लिए रवाना हुई थी. उनके साथ उनके पुत्र राहुल गांधी भी हैं. कांग्रेस इस बारे में चुप है कि सोनिया का इलाज कहां चल रहा है. उन्होंने बताया कि सोनिया ने निर्णय किया है कि उनकी गैर-मौजूदगी में राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता एके एंटनी, अहमद पटेल और जनार्दन द्विवेदी का समूह पार्टी मामलों की देख-रेख करेगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस समिति में सरकार के सिर्फ एक ही मंत्री को शामिल किया गया है.
समिति में प्रधानमंत्री मलनमोहन सिंह और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी को शामिल नहीं किये जाने के बारे में पूछने पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्षा ने पार्टी के कामकाज को देखने के लिए चार सदस्यों को जिम्मेदारी दी है. ये सभी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य हैं. मैं नहीं समझता कि कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बनायी इस समिति को लेकर कोई टिप्प्णी करने की जरूरत है.''
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.