scorecardresearch
 

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी मजबूरी में की गई: कांग्रेस

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी किये जाने पर केंद्र सरकार की चारों ओर से हो रही आलोचना के बीच कांग्रेस ने शनिवार को बचाव की मुद्रा में आते हुए कहा कि ऐसा उसने मजबूरी वश किया है क्योंकि कोई भी सरकार अलोकप्रिय नहीं होना चाहती है.

Advertisement
X

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी किये जाने पर केंद्र सरकार की चारों ओर से हो रही आलोचना के बीच कांग्रेस ने शनिवार को बचाव की मुद्रा में आते हुए कहा कि ऐसा उसने मजबूरी वश किया है क्योंकि कोई भी सरकार अलोकप्रिय नहीं होना चाहती है.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया, ‘जरूर ही कुछ मजबूरियां रही होंगी. कोई भी सरकार अलोकप्रिय नहीं होना चाहती है.’ दरअसल, तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में वाम दल शासित पश्चिम बंगाल और केरल में शनिवार को हड़ताल रही.

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर जद (यू) द्वारा समूचे विपक्ष को इसके विरोध में एकजुट होकर ‘भारत बंद’ करने की अपील किये जाने के बाद द्विवेदी की यह टिप्पणी आई है.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘मंत्रीपरिषद ने फैसला करने से पहले सभी पहलुओं पर अवश्य ही विचार किया होगा.’ बहरहाल, पार्टी के सूत्रों ने इस बात से इंकार कर दिया कि अक्तूबर-नवंबर महीने में संभावित बिहार विधानसभा के चुनाव में महंगाई के चुनावी मुद्दा बनने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement