scorecardresearch
 

फरार माफिया सरगना संतोष शेट्टी गिरफ्तार

माफिया सरगना संतोष शेट्टी को बैंकॉक से मुंबई ला कर गिरफ्तार किया गया. सुपारी ले कर हत्या करने और मादक पदाथरें की तस्करी के कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी.

Advertisement
X
संतोष शेट्टी
संतोष शेट्टी

Advertisement

माफिया सरगना संतोष शेट्टी को बैंकॉक से मुंबई ला कर गिरफ्तार किया गया. सुपारी ले कर हत्या करने और मादक पदाथरें की तस्करी के कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी.

अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. गिरफ्तारी के बाद उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 17 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
गौरतलब है कि शेट्टी ने वर्ष 2004 में छोटा राजन गिरोह से अलग हो कर अपना अलग गिरोह बना लिया था.

Advertisement
Advertisement