scorecardresearch
 

बांग्लादेश की आजादी का पूरा श्रेय भारत को: अली

बांग्लादेश की संसद के उप स्पीकर शौकत अली ने कहा है कि उनके देश को पाकिस्तान से आजादी मिलने में भारत को पूरा श्रेय जाता है.

Advertisement
X
बांग्लादेश विजय दिवस
बांग्लादेश विजय दिवस

बांग्लादेश की संसद के उप स्पीकर शौकत अली ने कहा है कि उनके देश को पाकिस्तान से आजादी मिलने में भारत को पूरा श्रेय जाता है और भारत-बांग्लादेश रिश्तों को बातचीत के जरिये मजबूत करना चाहिए.

Advertisement

थलसेना के पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम पर ‘विजय दिवस’ समारोह से इतर अली ने कहा, ‘मैं बांग्लादेश की मुक्ति के लिए भारत को शत-प्रतिशत श्रेय दूंगा. हमें आजादी मिली लेकिन भारत ने इसके लिए संघर्ष किया. क्या इस योगदान को भुलाया जा सकता है.’

बांग्लादेश की आजादी के प्रमुख सूत्रधार रहे शेख मुजीबुर रहमान के करीबी सहयोगी अली ने कहा कि शेख हसीना विपक्षी दलों की निंदा के बावजूद 1971 के युद्ध अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

स्वयं मुक्ति संग्राम में संघर्ष करने वाले अली ने कहा, ‘मुकदमा शुरू हो गया है. जो विरोध कर रहे हैं वे गंभीर भूल कर रहे हैं.’

जब उनसे पूछा गया कि क्या मुकदमे बांग्लादेश की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में पूरे हो जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि युद्ध अपराधियों पर मुकदमा एक सतत प्रक्रिया है.

Advertisement
Advertisement