scorecardresearch
 

गार संशोधनों को अंतिम रूप दिया गया: चिदंबरम

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को खुलासा किया कि सामान्य कर परिवर्जनरोधी नियम (गार) में संशोधनों को अंतिम रूप दे दिया गया है.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को खुलासा किया कि सामान्य कर परिवर्जनरोधी नियम (गार) में संशोधनों को अंतिम रूप दे दिया गया है.

Advertisement

चिदंबरम ने कहा कि मैंने आयकर कानून के अध्याय 10ए में संशोधनों को अंतिम रूप दे दिया है. अब यह प्रधानमंत्री कार्यालय के पास जाएगा और उसके बाद हम संशोधनों के साथ तैयार होंगे. इसके बाद गार नियमों में संशोधित अध्याय 10ए आ जाएगा.

उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी चल रही है और मेरी राय में काम लगभग पूरा हो गया है. ड्राफ्टिंग का काम पूरा हो चुका है. इसलिए, गार नियंत्रण में है. मैंने फैसले कर लिए हैं जिन पर प्रधानमंत्री तथा उसके बाद मंत्रिमंडल की मंजूरी ली जानी है. आयकर कानून का अध्याय 10ए निवेश के कराधान से जुड़ा है.

गार विदेशी निवेश के जरिये कर बचाव के खिलाफ विवादास्पद कानून है. 2012-13 के बजट मे इसका प्रस्ताव कर अपवंचना रोकने के लिए किया गया था लेकिन घरेलू तथा विदेशी निवेशकों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई. इनकी आंशका है कि कर अधिकारियों को ज्यादा अधिकार मिले तो निवेशकों का उत्पीड़न होगा. सरकार ने बाद में उनकी चिंताओं पर विचार करने के लिए कर विशेषज्ञ पार्थसारथी शोम की अध्यक्षता में समिति गठित की.

Advertisement
Advertisement