scorecardresearch
 

खाद्यान्न ढोने वाले ट्रकों पर जीपीएस प्रणाली शुरू

बिहार में सार्वजनिक वितरण के अनाज की कालाबाजारी को रोकने के लिए खाद्यान्नों की ढुलाई करने वाले ट्रकों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम लगाने की गया में एक कार्यक्रम में शुरुआत की गयी.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार में सार्वजनिक वितरण के अनाज की कालाबाजारी को रोकने के लिए खाद्यान्नों की ढुलाई करने वाले ट्रकों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम लगाने की गया में एक कार्यक्रम में शुरुआत की गयी.

राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने ढुलाई के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनाज की ट्रकों से कालाबाजारी रोकने के लिए जीपीएस आधारित समेकित माप प्रबंधन सह सूचना प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किया.

इस प्रणाली के लग जाने से ढुलाई में लगे ट्रकों पर लगातार नजर रखी जा सकेगी. निर्धारित स्थान पर पहुंचने के बजाय कही और जाने पर ट्रकों के संबंध में निगरानी तंत्र के अधिकारियों को एसएमएस से तुरंत जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि आम लोग वितरण प्रणाली के अनाज की कालाबाजारी के संबंध में जानकारी दे सके इसके लिए एक वेबसाइट भी तैयार की गयी है. लोग डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू पीडीएस आनलाइन डाट इन पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement