scorecardresearch
 

गद्दाफी इस्तीफा दें: लीबियाई राजदूत

दक्षिण अफ्रीका में लीबिया के राजदूत अबदुल्ला अलजुबैदी ने अपने नेता मुअम्मर गद्दाफी से इस्तीफा देने का आह्वान किया है. दुनिया भर में कई लीबियाई राजनयिकों द्वारा गद्दाफी का साथ छोड़ने के बाद अलजुबैदी ने भी विरोधी तेवर अख्तियार कर लिए हैं.

Advertisement
X

दक्षिण अफ्रीका में लीबिया के राजदूत अबदुल्ला अलजुबैदी ने अपने नेता मुअम्मर गद्दाफी से इस्तीफा देने का आह्वान किया है. दुनिया भर में कई लीबियाई राजनयिकों द्वारा कज्जाफी का साथ छोड़ने के बाद अलजुबैदी ने भी विरोधी तेवर अख्तियार कर लिए हैं.

Advertisement

लीबिया के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने गद्दाफी सरकार के खिलाफ सुरक्षा परिषद की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का समर्थन किया है. अलजुबैदी ने कहा कि वह और प्रीटोरिया स्थित दूतावास के अन्य कर्मचारी इस्तीफा देने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन लीबियाई जनता के हितों को देखते हुए पद न छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि गद्दाफी पद छोड़ दें क्योंकि यह लीबियाई लोगों के हित में है.’

बीते शुक्रवार को दूतावास ने लीबिया में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई की निंदा की थी. अलजुबैदी ने कहा, ‘‘हम अपने लोगों के लिए खड़ा हो सकते हैं. हम अपने देश की जनता की सेवा कर सकते हैं. मुझे पता है कि गद्दाफी आसानी से पद नहीं छोड़ेंगे.’

Advertisement
Advertisement