scorecardresearch
 

'रोजाना 5 महिलाओं से संबंध बनाता था गद्दाफी'

लीबिया का पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी सेक्स का भूखा था और उसका झुकाव कम उम्र की लड़कियों के प्रति ज्यादा था. वह रोजाना चार से पांच महिलाओं के साथ संबंध बनाता था और इसके लिए वह जिस्मानी ताकत बढ़ाने वाली दवाओं का भी इस्तेमाल करता था.

Advertisement
X

लीबिया का पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी सेक्स का भूखा था और उसका झुकाव कम उम्र की लड़कियों के प्रति ज्यादा था. वह रोजाना चार से पांच महिलाओं के साथ संबंध बनाता था और इसके लिए वह जिस्मानी ताकत बढ़ाने वाली दवाओं का भी इस्तेमाल करता था.

Advertisement

गद्दाफी के सहयोगी रहे एक व्यक्ति ने यह दावा किया है. पिछले दिनों विद्रोहियों के हमले में गद्दाफी मारा गया था. ब्रिटेन के समाचार पत्र ‘द संडे टाइम्स’ के साथ बातचीत में गद्दाफी के सहयोगी रहे फैसल ने कहा, ‘गद्दाफी के पास चार अथवा पांच महिलाएं रोजाना मौजूद रहती थीं. ये महिलाएं गद्दाफी के कमरे में जाती थीं और वहां इनके साथ गद्दाफी संबंध बनाता था.’

फैसल ने कहा, ‘सेक्स के एवज में गद्दाफी इन महिलाओं को महंगे तोहफे देता था. इनमें से कई महिलाएं मालामाल हो गई थीं.’ उसने दावा किया कि गद्दाफी के साथ सेक्स के बाद कई महिलाओं को अस्पताल जाना पड़ा था क्योंकि वे चोटिल हो गई थीं.

गद्दाफी के शेफ रहे 29 साल के फैसल ने कहा कि कुछ साल पहले ब्रिटेन के राजकुमार एंड्रयू से मुलाकात करने से पहले गद्दाफी ने कम से कम चार महिलाओं के साथ संबंध बनाया था. उसका कहना है कि गद्दाफी जिस्मानी ताकत बढ़ाने के लिए दवाओं का सेवन करता था और इस बारे में यूक्रेन मूल की उसकी सेविका ने उसे आगाह भी किया था.

Advertisement

फैसल के मुताबिक गद्दाफी त्रिपोली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली लड़कियों को भी अपने आशियाने पर बुलाता था और उनके साथ संबंध बनाता था. वह अपने सुरक्षा दस्ते में तैनात लड़कियों के साथ भी संबध बनाता था. इस पूर्व सहयोगी के मुताबिक गद्दाफी के उपर सेक्स का नशा इस कदर सवार था कि एक बार उसने अपने एक सहयोगी को पेरिस की ‘सेक्स मार्केट’ में इंद्रीवर्धक मशीन खरीदने के लिए भेजा. वह दवाओं और मशीनों के माध्यम से जवान दिखने का पूरा प्रयास करता था.

Advertisement
Advertisement