लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी ने एक ऑडियो रिकार्डिंग में कहा है कि वह नाटो हमले के बाद भी जिंदा हैं और ऐसे स्थान पर हैं जहां से उन्हें पकड़ा नहीं जा सकता.
गद्दाफी ने रिकार्डिंग में अपने विरोधियों की आलोचना की और कहा कि त्रिपोली में उनके परिसर बाब अल अजीजिया पर नाटो हमले के बाद चिंता जताते हुए कई कॉल आए हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं कायर लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं ऐसे स्थान पर हूं जहां से आप मुझे नहीं पकड़ सकते. मैं लाखों लोगों के दिल में रहता हूं.’