scorecardresearch
 

गद्दाफी ने किया आत्समर्पण से इनकार

लीबिया के नेता मुअम्मार गद्दाफी ने एक बार फिर कहा है कि वह आत्मसमर्पण नहीं करेंगे. गद्दाफी ने अपने समर्थकों से आग्रह किया है कि वह व्रिदोहियों के साथ संघर्ष जारी रखें.

Advertisement
X
मुअम्मार गद्दाफी
मुअम्मार गद्दाफी

लीबिया के नेता मुअम्मार गद्दाफी ने एक बार फिर कहा है कि वह आत्मसमर्पण नहीं करेंगे. गद्दाफी ने अपने समर्थकों से आग्रह किया है कि वह व्रिदोहियों के साथ संघर्ष जारी रखें.

Advertisement

सीरिया के एक टेलीविजन चैनल पर जारी संदेश में गद्दाफी ने कहा, 'हम एक कमजोर महिला नहीं हैं. हम लोग गुलाम नहीं हैं. हम अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे और हम आत्मसमर्पण नहीं कर सकते.

गद्दाफी ने कहा,'यह काफी लम्बी लड़ाई है क्योंकि लीबिया आग की लपटों से घिरा हुआ है.' गद्दाफी ने त्रिपोली में मौजूद अपने समर्थकों से विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आग्रह किया.

गद्दाफी ने लीबिया के जनजातीय लोगों से भी आग्रह किया कि जो लोग उनका समर्थन करते हैं वे मेरी आवाज सुने बगैर ही अपनी लड़ाई जारी रखें. गद्दाफी ने कहा, 'सभी लीबियाई जनजातियों को यह लड़ाई जारी रखनी होगी. अंत में जीत हमारी ही होगी. हम कभी आत्मसमर्पण नहीं कर सकते.'

गौरतलब है कि यह ऑडियो संदेश बुधवार को सीरिया के एक टेलीविजन पर जारी किया गया. गद्दाफी के दूसरे बेटे सैफ-अल-इस्लाम ने कहा कि उनके पिता जो कर रहे हैं वह सही है और उन्होंने भी त्रिपोली को विद्रोहियों से आजाद कराने के लिए लड़ाई जारी रखने की बात कही.

Advertisement
Advertisement