scorecardresearch
 

अभी भी जिंदा है गद्दाफी का छोटा बेटा खामिस!

लीबिया में विद्रोहियों के हाथों मारे गए तानाशाह मुअम्मार गद्दाफी के सबसे छोटे बेटे खामिस के जीवित होने की सूचना है. वैसे गृह युद्ध शुरू होने के बाद से खामिस के मृत्यु की कई बार घोषणा की जा चुकी है.

Advertisement
X

लीबिया में विद्रोहियों के हाथों मारे गए तानाशाह मुअम्मार गद्दाफी के सबसे छोटे बेटे खामिस के जीवित होने की सूचना है. वैसे गृह युद्ध शुरू होने के बाद से खामिस के मृत्यु की कई बार घोषणा की जा चुकी है.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम ने अधिकारियों को बताया है कि उसका छोटा भाई खामिस अभी भी जिंदा है. सत्ताधारी राष्ट्रीय अंतरिम परिषद (एनटीसी) के सैनिकों ने अल-इस्लाम को हाल ही में गिरफ्तार कर लिया था.

अधिकारी ने कहा कि एनटीसी के सैनिकों ने त्रिपोली से 90 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित तरहौना में खामिस के ठिकाने का पता कर लिया है और वे जल्द ही उसे पकड़ लेंगे. सैफ, मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय अपराध अदालत में वांछित है. उसे दक्षिणी लीबिया के सेभा में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.

सैफ की निशानदेही पर ही पूर्व खुफिया प्रमुख अब्दुल्ला अल-सेनुसी की गिरफ्तारी सम्भव हो सकी है. अल-सेनुसी गद्दाफी शासन में एक प्रमुख हस्ती थे. एनटीसी के लड़ाकों ने इसके पहले दावा किया था कि खामिस 29 अगस्त को त्रिपोली में मारा गया. बाद में गद्दाफी समर्थक सीरियन टीवी केंद्र ने इस खबर की पुष्टि की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement