scorecardresearch
 

गद्दाफी के बेटे ने दी लीबिया में गृहयुद्ध की चेतावनी

लीबिया पर लंबे समय से शासन कर रहे मोअम्मर गद्दाफी के बेटे सीफ अल इस्लाम गद्दाफी ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संदेश में चेतावनी दी है कि सेना अब भी उनके पिता का समर्थन करती है और लगातार जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों का नतीजा देश में गृहयुद्ध के रूप में निकल सकता है.

Advertisement
X

लीबिया पर लंबे समय से शासन कर रहे मोअम्मर गद्दाफी के बेटे सीफ अल इस्लाम गद्दाफी ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संदेश में चेतावनी दी है कि सेना अब भी उनके पिता का समर्थन करती है और लगातार जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों का नतीजा देश में गृहयुद्ध के रूप में निकल सकता है जिसके चलते देश के तेल कुएं आग के हवाले हो सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने माना कि सेना ने विरोध प्रदर्शनों के दौरान कुछ गलतियां कीं क्योंकि वह इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित नहीं थी. ह्यूमन राइट्स वाच के अनुसार लीबिया में विरोध प्रदर्शनों के दौरान लगभग 174 लोग मारे गए हैं.

सीफ अल इस्लाम ने कुछ दिनों में देश के भीतर कई तरह के सुधारों की पेशकश की और कहा कि सरकार कुछ प्रतिबंधों को हटाने तथा संविधान के लिए चर्चा शुरू करने पर विचार रही है.

Advertisement
Advertisement