कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने यूपीए सरकार पर हमला बोला है. भाजपा अध्यक्ष ने नितिन गडकरी ने यूपीए पर आरोप लगाते हुए कहा, 'सरकार द्वारा सीबीआई और न्यायपालिका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.'
गौरतलब है कि नितिन गडकरी का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब सोमवार को सीवीसी ने सीबीआई को 1993 के बाद से कोल ब्लॉक आवंटनों की जांच करने की सिफारिश की थी.
नितिन गडकरी ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें ममता ने न्यायपालिका के निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे. गडकरी ने कहा कि निष्पक्ष न्यायपालिका देश के लिए बेहद जरूरी है.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष को ब्लैकमेल करने के लिए कई बार न्यायपालिका का इस्तेमाल किया गया.
एनडीए शासन के कोयला ब्लॉक आवंटन की जांच की सिफारिश पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी जांच के लिए तैयार है. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को 1947 से कोल ब्लॉक आवंटन की जांच करानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. सरकार किसी भी तरह बीजेपी को फंसाना चाहती है.