scorecardresearch
 

1947 से अब तक के कोयला ब्लॉक आवंटन की हो जांचः नितिन गडकरी

कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने यूपीए सरकार पर हमला बोला है. भाजपा अध्यक्ष ने नितिन गडकरी ने यूपीए पर आरोप लगाते हुए कहा, 'सरकार द्वारा सीबीआई और न्यायपालिका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.'

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने यूपीए सरकार पर हमला बोला है. भाजपा अध्यक्ष ने नितिन गडकरी ने यूपीए पर आरोप लगाते हुए कहा, 'सरकार द्वारा सीबीआई और न्यायपालिका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.'

Advertisement

गौरतलब है कि नितिन गडकरी का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब सोमवार को सीवीसी ने सीबीआई को 1993 के बाद से कोल ब्लॉक आवंटनों की जांच करने की सिफारिश की थी.

नितिन गडकरी ने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें ममता ने न्यायपालिका के निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे. गडकरी ने कहा कि निष्पक्ष न्यायपालिका देश के लिए बेहद जरूरी है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष को ब्लैकमेल करने के लिए कई बार न्यायपालिका का इस्तेमाल किया गया.

एनडीए शासन के कोयला ब्लॉक आवंटन की जांच की सिफारिश पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी जांच के लिए तैयार है. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को 1947 से कोल ब्लॉक आवंटन की जांच करानी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. सरकार किसी भी तरह बीजेपी को फंसाना चाहती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement