भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि वे खुश हैं कि मुंबई में बिहार के शताब्दी समारोह मनाने के मुद्दे पर टकराव से बचा गया.
नितिन गडकरी ने दिवंगत भाजपा नेता वसंतराव भागवत पर एक किताब के अनावरण के बाद शुक्रवार रात दादर में कहा, ‘यह अच्छी बात है कि विवाद खत्म हुआ.’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘कोई भी देश में किसी राज्य के स्थापना दिवस समारोह का विरोध नहीं कर सकता.’
गौरतलब है कि राज ठाकरे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुंबई में बिहार दिवस मनाए जाने को लेकर चुनौती दी थी. बाद में दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई और मामला सुलझ गया.