राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा अफजल गुरू को लेकर कांग्रेस के खिलाफ प्रयोग किए गए शब्दों के लिए उनकी निंदा करते हुए कहा कि गडकरी ने राजनीति के स्तर को गिरा दिया है.
अफजल गुरू को लेकर कांग्रेस के खिलाफ प्रयोग किए गए अपशब्दों को लेकर आज यहां पूछे जाने पर लालू ने गडकरी को ‘वल्गर, फूहड़ और गंदा’ बताते हुए कहा कि कैसे आरएसएस ने उन्हें देश की इतनी बड़ी पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया.
लालू ने कहा कि अफजल को फांसी कानूनी प्रक्रिया के तहत दी जाएगी पर उसको लेकर कांग्रेस के खिलाफ जिस तरह की टिप्पणी गडकरी ने की है उसने राजनीतिक स्तर को कितना नीचे गिरा दिया है इस पर सबको विचार करना होगा.
लालू ने कहा कि गडकरी ने पूर्व में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और उनके खिलाफ भी विषवमन किया था पर बाद में माफी मांग ली थी.
उन्होंने कांग्रेसियों पर डरपोक होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया होता वह किसी भी हालत में बर्दाशत नहीं करते.