उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष में तूफानी चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर हमला करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया और कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में ‘हाथी’ नोट खा रहा है तो ‘पंजा’ क्या कर रहा है?
गडकरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नागरिक अभिनंदन समारोह पर महाराज बाडे पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री मायावती पर भृष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश को भेजी गयी पूरी राशि हाथी खा गया. उन्होंने प्रश्न किया कि अगर ‘हाथी’ नोट खा रहा है तो ‘पंजा’ क्या कर रहा है?
गडकरी ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा के सामने घबरा गयी है और पूरे देश से विलुप्त होती जा रही है और देश भर में उसका बैंड बज रहा है. उन्होंने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फेरबदल में मप्र के दो मंत्रियों के हटाये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि केन्द्र से प्रदेश के नेताओं की छुट्टी होती जा रही है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के औद्योगिक क्षेत्र में भी अविश्वास की स्थित पैदा होती जा रही है और उद्योगपति देश छोडकर बाहर जा रहे हैं.
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शाल, श्रीफल और तलवार भेंट कर सम्मानित किया। समारोह को चौहान और झा ने भी संबोधित किया.