भारत के निशानेबाज गगन नारंग ने राष्ट्रमंडल खेलों में हैट्रिक लगाई है. नारंग ने इमरान हसन के साथ मिलकर 50 मीटर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
इससे पहले विश्व रिकार्डधारी गगन नारंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा को पीछे छोडते हुए नए विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता था.
इससे पहले दीपिका कुमारी, डोला बनर्जी और बोम्बाल्या देवी की तीरंदाजी तिकड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों की महिला रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया.