scorecardresearch
 

गौतम गंभीर ने कॉर्टिकोस्‍टेरॉयड नामक प्रतिबंधित इंजेक्‍शन लिया

स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कंधे की चोट से उबरने के लिए कोर्टिकोस्टेरॉइड इंजेक्शन लिया था. इसके लिए उन्होंने इजाजत नहीं ली थी, जबकि इस तरह की दवा लेने से पहले परमिशन लेना जरूरी है.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

Advertisement

स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कंधे की चोट से उबरने के लिए कोर्टिकोस्टेरॉइड इंजेक्शन लिया था. इसके लिए उन्होंने इजाजत नहीं ली थी, जबकि इस तरह की दवा लेने से पहले परमिशन लेना जरूरी है. उधर, गौतम गंभीर वेस्ट इंडीज दौरे पर जाएंगे या नहीं, बीसीसीआई इस पर शुक्रवार को फैसला करेगी. सूत्रों के मुताबिक गंभीर ने वेस्ट इंडीज दौर को लेकर अनिच्छा जताई है.

कोलकाता के फिजियो ऐंड्रू लीपस ने गंभीर के कंधे की चोट को लेकर बीसीसीआई को लिखा है कि गंभीर पहले से ही कोर्टिकोस्टेरॉइड इंजेक्शन ले रहे थे. दिलचस्प बात यह है कि यह इंजेक्शन विश्व डोपिंगरोधी एजेंसी (वाडा) की सूची में प्रतिबंधित दवाइयों में शामिल है और किसी भी खिलाड़ी को इसे लेने से पहले राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) या वाडा से उपयोग संबंधी छूट प्रमाणपत्र यानी टीयूईसी लेना पड़ता है.

Advertisement

नाडा के महानिदेशक राहुल भटनागर के मुताबिक क्रिकेटर या बीसीसीआई में से किसी ने भी उनसे टीयूईसी नहीं लिया.

भटनागर ने कहा कि हमने गौतम गंभीर को कोर्टिकोस्टेरॉइड इंजेक्शन के उपयोग के लिये टीयूईसी नहीं दिया था. टीयूईसी जारी करने के लिए हमारी तीन सदस्यीय समिति है जिसमें एम्स के एक और सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टर शामिल हैं.

बीसीसीआई शुरू से ही वाडा के 'ठहरने के स्थान' संबंधी शर्त का विरोध करता रहा है इसलिए गंभीर को किसी तरह का परीक्षण नहीं देना पड़ा.

Advertisement
Advertisement