scorecardresearch
 

भारत-न्‍यूजीलैंड वनडे सीरीज: गौतम गंभीर होंगे वनडे कप्‍तान

सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को 28 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के शुरूआती दो मैचों के लिये भारतीय टीम का कप्तान चुना गया और चयनकर्ताओं ने नियमिति कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत पांच सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम देने का फैसला किया.

Advertisement
X

Advertisement

सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को 28 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के शुरूआती दो मैचों के लिये भारतीय टीम का कप्तान चुना गया और चयनकर्ताओं ने नियमिति कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत पांच सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम देने का फैसला किया.

यहां हुई चयन समिति की बैठक में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दौरे को देखते हुए धोनी, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान और हरभजन सिंह को चोट की आशंकाओं के चलते आराम देने का फैसला किया क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता कि वे आगामी महत्वपूर्ण दौरे से पहले चोटिल हों.

हालांकि इसमें इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि हाल के दिनों में लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे आशीष नेहरा को वनडे सूची में क्यों नहीं शामिल किया गया. अगर सूत्रों की मानें तो वह चोटिल हैं.

Advertisement

बीसीसीआई के सचिव एन श्रीनिवास ने एक बयान में कहा कि महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, जहीर खान और हरभजन सिंह को आराम देने के लिये टीम में शामिल नहीं किया गया है. रोहित शर्मा, शिखर धवन और आशीष नेहरा पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें बाहर ही रखा गया है.

विकेटकीपर रिद्धिमान साहा, रविंदर जडेजा, यूसुफ पठान और एस श्रीसंत की एक दिवसीय टीम में वापसी हुई है.

Advertisement
Advertisement