भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यहां कहा कि किसी भी खेल में सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता. कड़ी मशक्कत और लगन से ही ट्राफियां और मेडल जीते जाते हैं. किसी पैरवी या शार्ट कट से इन्हें हासिल नहीं किया जा सकता.
झारखंड सरकार की तरफ से राष्ट्रीय खेलों के विजेताओं को ईनाम दिये जाने वाले कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब किसी खिलाड़ी को कोई पदक मिल जाता है तो उसे बैठना नहीं चाहिये बल्कि पदक मिलने के बाद उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. इसलिये खिलाड़ी को कड़ी मेहनत करके खेल के शिखर पर पहुंचना चाहिये.
बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में धोनी ने अपना वादा याद दिलाते हुये कहा कि जब रांची में राष्ट्रीय खेल हो रहे थे उस दौरान मैंने इस कार्यक्रम में आने का वादा किया था और मैंने वादा पूरा किया और मैं खिलाड़ियों को ईनाम दिये जाने वाले कार्यक्रम में आया हूं. झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के पुरस्कार विजेता राज्य के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार दिये जाने के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने की. इस अवसर पर उनके मंत्रिमंडल के अनेक सहयोगी भी मौजूद थे.
धोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो राष्ट्रीय खेल के लिये स्टेडियम बनाया था, उसे स्थानीय खिलाड़ियों के लिये खेल देना चाहिये ताकि यहां के उपकरणों की मदद से स्थानीय खिलाड़ी अभ्यास कर सकें. इस अवसर पर अर्जुन मुंडा ने झारखण्ड की खेल प्रतिभाओं की प्रसंशा करते हुये कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिये यहां बनाये गये मेगा स्पोटर्स काम्पलेक्स को खेल मंत्रालय को सौंप दिया गया है और उन्हे राज्य के खिलाड़ियों के प्रतिभा निखारने के लिये इसका उपयोग करने को कहा गया है.