scorecardresearch
 

कश्‍मीर समस्‍या के लिए गांधी-नेहरू परिवार जिम्‍मेदार: रामदेव

योग गुरु स्वामी रामदेव ने गांधी परिवार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इस खानदान की दोहरी नीति की वजह से ही कश्मीर समस्या पैदा हुई है और ‘धरती का स्वर्ग’ अलगाववाद की आग में जल रहा है.

Advertisement
X

योग गुरु स्वामी रामदेव ने गांधी परिवार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इस खानदान की दोहरी नीति की वजह से ही कश्मीर समस्या पैदा हुई है और ‘धरती का स्वर्ग’ अलगाववाद की आग में जल रहा है.

Advertisement

रामदेव ने मंगलवार को एक दिवसीय योग शिविर के आयोजन के बाद संवाददाताओं से कहा कि आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों को भारत में मिलाने वाले प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की बात नहीं सुने जाने की वजह से ही कश्मीर एक दीर्घकालीन समस्या से ग्रस्त राज्य बना है.

उन्होंने कहा कि अन्य रियासतों की ही तर्ज पर जम्मू-कश्मीर को भी देश में मिलाने की वकालत कर रहे पटेल की बात अनसुनी करने की गांधी-नेहरू परिवार की भूल तथा इस सूबे को विशेष राज्य का दर्जा देने की दोहरी नीति की वजह से ही कश्मीर एक समस्याग्रस्त प्रदेश बन गया.

रामदेव ने कहा कि इस ऐतिहासिक भूल की वजह से ही जम्मू-कश्मीर हर दिन अलगाववाद की आग में जल रहा है. उन्होंने पाकिस्तान द्वारा लगातार आतंकवाद तथा अलगाववाद फैलाने के मुद्दे पर कहा, ‘‘पाकिस्तान शराफत से समझने वालों में से नहीं है, पाक बिल्कुल नापाक है. भारतीय नेतृत्व की कमजोरी की वजह से ही पाकिस्तान हमारे सामने सिर उठाए खड़ा है.’’

Advertisement
Advertisement