योग गुरु स्वामी रामदेव ने गांधी परिवार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इस खानदान की दोहरी नीति की वजह से ही कश्मीर समस्या पैदा हुई है और ‘धरती का स्वर्ग’ अलगाववाद की आग में जल रहा है.
रामदेव ने मंगलवार को एक दिवसीय योग शिविर के आयोजन के बाद संवाददाताओं से कहा कि आजादी के बाद देश की विभिन्न रियासतों को भारत में मिलाने वाले प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की बात नहीं सुने जाने की वजह से ही कश्मीर एक दीर्घकालीन समस्या से ग्रस्त राज्य बना है.
उन्होंने कहा कि अन्य रियासतों की ही तर्ज पर जम्मू-कश्मीर को भी देश में मिलाने की वकालत कर रहे पटेल की बात अनसुनी करने की गांधी-नेहरू परिवार की भूल तथा इस सूबे को विशेष राज्य का दर्जा देने की दोहरी नीति की वजह से ही कश्मीर एक समस्याग्रस्त प्रदेश बन गया.
रामदेव ने कहा कि इस ऐतिहासिक भूल की वजह से ही जम्मू-कश्मीर हर दिन अलगाववाद की आग में जल रहा है. उन्होंने पाकिस्तान द्वारा लगातार आतंकवाद तथा अलगाववाद फैलाने के मुद्दे पर कहा, ‘‘पाकिस्तान शराफत से समझने वालों में से नहीं है, पाक बिल्कुल नापाक है. भारतीय नेतृत्व की कमजोरी की वजह से ही पाकिस्तान हमारे सामने सिर उठाए खड़ा है.’’