बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर एक और बदनुमा दाग लगा है. राज्य की राजधानी पटना में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले ने तूल पकड़ लिया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की कोशिशें राज्य महिला आयोग ने तेज कर दी हैं.
आरोपियों ने पहले लड़की के साथ गैंग रेप किया फिर उसका वीडियो बनाकर लड़की को ब्लैकमेल करने लगे. घटना 14 जून की है जब पटना के एक कोचिंग में पढने वाले तीन लडकों ने अपने साथ पढ़ने वाली लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया.