scorecardresearch
 

बेंगलूर गैंग रेप मामले में सात गिरफ्तार

बेंगलूर गैंग रेप मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया की 21 वर्षीय छात्रा से हुए सामूहिक बलात्कार का है.

Advertisement
X
21 वर्षीय छात्रा से हुआ गैंग रेप
21 वर्षीय छात्रा से हुआ गैंग रेप

बेंगलूर गैंग रेप मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया की 21 वर्षीय छात्रा से हुए सामूहिक बलात्कार का है. इसमें वह व्यक्ति भी शामिल है जिस पर पुलिस को उस समय गोली चलानी पड़ी जब उसने आत्मसमर्पण करने से इनकार करने के साथ ही एक कांस्टेबल पर हमला किया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि छह व्यक्तियों को बेंगलूर के रामनगर और मत्तारागोदीगुडा क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया. पुलिस को एक व्यक्ति पर उस समय गोली चलानी पड़ी जब उसने और उसके एक सहयोगी ने आत्मसमर्पण करने की चेतावनियों को नजरंदाज किया और ज्ञानभारती विश्वविद्यालय परिसर में एक कांस्टेबल पर धारधार हथियार से हमला किया.

डीसीपी (पश्चिम) एस.एन. सिद्धारमप्पा ने बताया कि व्यक्ति को अस्तपाल में भर्ती करा दिया गया है और उसके सहयोगी की तलाश जारी है जो वहां से भाग गया था.

उन्होंने कहा, 'पुलिस ने राम और उसके सहयोगी पर दो और हवाई में एक गोली चलाई. उन्होंने बताया कि राम और उसका सहयोगी चंदन की लकड़ी की तलाश में ज्ञानभारती परिसर आये थे.

Advertisement
Advertisement