जनपद बुलन्दशहर के खुर्जा क्षेत्र के गांव एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना की रिपोर्ट पुलिस ने चार दिन बाद दर्ज कर दबिश शुरू कर दी है. सभी सामाजिक संगठनों ने घटना की निन्दा की है.
एस एस पी गुलाब सिहं ने बताया कि विगत 29 जुलाई को ग्राम क्वारसी की एक 15 वर्षीय छात्रा खुर्जा के विद्यालय से अपनी टी सी कटवाने घर से प्रात: 10 बजे निकली थी इस दौरान
जब वह ग्राम मदनपुर के जंगल से गुजर रही थी तभी पांच छात्रों ने उसे जबरन एक निर्जन स्थान खींच लिया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. छात्रा के बेहोश होने पर मनचले
उसे जंगल में ही छोड कर फरार हो गए. बाद में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
आरोप है कि इस दौरान परिजनों ने थाने में भी सूचना दी थी परन्तु पुलिस ने उस पर ध्यान नही दिया. पुलिस ने ग्राम मदनपुर के मिक्की, नवल, अनुज, मनोज, पिन्टू नामक पांच छात्रों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पार्टी भेजी.