scorecardresearch
 

पीएम ने गंगा की गरिमा बहाल करने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि पवित्र गंगा नदी की गरिमा बहाल करने के लिए तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है, जो 11 राज्यों में देश की 40 प्रतिशत आबादी को पानी मुहैया कराती है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि पवित्र गंगा नदी की गरिमा बहाल करने के लिए तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है, जो 11 राज्यों में देश की 40 प्रतिशत आबादी को पानी मुहैया कराती है.

राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की बैठक में प्रधानमंत्री ने माना कि गंगा नदी, जिसे हिन्दुओं ने देवी का दर्जा है, का संरक्षण एक जटिल काम है और इस दिशा में पहले के प्रयास बहुत सफल नहीं रहे. उन्होंने कहा कि गंगा नदी की गरिमा बहाल करने के लिए तार्किक एवं व्यावहारिक कदम उठाने की जरूरत है, न कि खानापूर्ति की.

प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा क‍ि हमारे समक्ष बहुत जटिल काम है. यदि हमें इस चुनौती से पार पाना है तो हमें इसमें अपने बौद्धिक एवं भौतिक संसाधनों का समन्वित एवं संगत इस्तेमाल करना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement