उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा सडक के मरम्मत के बाद शुरू कर दी गयी है. मुख्य मार्ग पर गत रविवार को भूस्खलन होने के बाद सड़क कट जाने के चलते यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गयी थी. बद्रीनाथ राजमार्ग पर फंसे यात्रियों की मदद के लिये सेना के जवान भी लगाये गये थे.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चमोली जिले के पांडुकेश्वर और विष्णु प्रयाग इलाकों में मंगलवार को भूस्खलन हुआ था, जिससे सडक मार्ग बंद हो गया और यात्रा को रोकना पडा था.
चमोली जिले के जिलाधिकारी नीरज सेमवाल ने बताया कि सीमा सडक संगठन और पुलिस के करीब 200 कर्मचारियों को मलबा साफ करने और सडक की मरम्मत करने के लिये तैनात किया गया
था. मलबा साफ करने का काम तेजी से किया गया तथा मंगलवार अपराह्न मार्ग को वाहनों के लिये चालू कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि गोविंदघाट में लंगर लगाकर यात्रियों को मुफ्त में भोजन दिया गया. जोशीमठ में यात्रियों के लिये स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था.