मथुरा के निकट एक गांव में दो सिपाहियों की हत्या में लिप्त एक वांछित अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कल्लू उर्फ योगेन्द्र पर 50,000 रूपये का इनाम था. उसे सोमवार रात पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया हालांकि उसका साथी भाग निकला. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. लूट, हत्या और पुलिस के साथ गोलीबारी के लगभग दर्जनभर मामलों में पुलिस को कल्लू की तलाश थी. इसमें 27 सितंबर को दो सिपाहियों की हत्या का मामला भी शामिल है.
पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल पर जा रहे कल्लू ने तब पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दी जब वह जफरपुर गांव में वाहनों की जांच कर रहे थे. पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र और सिपाही मुनेश इस मुठभेड़ में घायल हो गये हालांकि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है. 27 सितंबर को नौझील पुलिस थानान्तर्गत एक इलाके में गश्त लगा रहे दो सिपाहियों कृष्ण कुमार और रामवीर सिंह की हत्या कर दी गयी थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रेम गौतम ने संवाददाताओं को बताया कि मारे गये सिपाहियों की एक सर्विस रायफल और 12 कारतूसों के अलावा बिना पंजीकरण वाली एक मोटरसाइकिल घोषित अपराधी से बरामद की गयी है.