भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए आज कहा कि उनके नेतृत्व में इस प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी है. गांगुली ने साथ ही आश्चर्य जताया कि यहां क्रिकेट के क्षेत्र में अब तक विकास नहीं हो पाया है.
एक निजी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर गांगुली एक कार्यक्रम में भाग लेने पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनकी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात नहीं हुई, उन्हें केवल टीवी पर देखा है.