महाराष्ट्र के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में गैस रिसाव होने के बाद एक संयंत्र के चार कर्मचारियों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गये.
पुलिस के अनुसार, ‘सीक्वेंशियल साइंटिफिक लिमिटेड’ से संबद्ध संयंत्र में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का रिसाव हुआ. जिन चार कर्मियों की मौत हुई है, उनमें से तीन को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया था.
दो मृतकों की शिनाख्त हरेश यादव और विष्णु सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि रिसाव रोक दिया गया है और राहत अभियानों के लिये एक बचाव दल संयंत्र स्थल पर भेजा गया है.