अमेरिकी रक्षा मंत्री राबर्ट गेट्स ने कहा कि अमेरिका और अफगान की सरकारें इस बात पर सहमत हैं कि लड़ाकू अभियान की वर्ष 2014 में नियोजित समाप्ति के बाद भी अमेरिकी सैनिकों को यहां के सैन्य बलों को प्रशिक्षण और सलाह देने के काम में लगे रहना चाहिए.
गेट्स ने बरगाम हवाई अड्डे पर अमेरिकी सैनिकों के साथ बातचीत में कहा, ‘आज यहां पर हमारे सैनिकों की संख्या तुलनात्मक तौर पर बहुत ही कम है. लेकिन मैं मानता हूं कि हम यह कार्य करने जा रहे हैं. मेरा मन कहता है कि वे (अफगान अधिकारी) हमें इस कार्य के लिए रखने के इच्छुक हैं.’ बरगाम पूर्वी अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सैन्य बलों का मुख्यालय है. जब एक सैनिक ने गेट्स से दीर्घकालीन सैन्य उपस्थिति के बारे में पूछा, तब उन्होंने कहा कि अमेरिका और अफगानिस्तान ने हाल ही में सुरक्षा साझेदारी पर वार्ता शुरू की है. हालांकि उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया. अमेरिकी रक्षा मंत्री बाद में अफगान राष्ट्रपति हामिद अंसारी से मिलने वाले हैं. गेट्स युद्ध के मोर्चे पर प्रगति का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय अफगानिस्तान यात्रा पर आए हैं क्योंकि ओबामा प्रशासन सैनिकों की कटौती के फैसले पर आगे बढ़ रहा है.