scorecardresearch
 

'चैंपियंस लीग के मुख्य दौर के लिए तैयार हैं गंभीर'

केकेआर के कार्यकारी कप्तान जैक्स कैलिस ने कहा है कि टीम के नियमित कप्तान गौतम गंभीर 23 सितंबर से शुरू हो रहे प्रतियोगिता के मुख्य लीग में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

क्वालीफाईंग दौर में कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम के कार्यकारी कप्तान रहे जैक्स कैलिस ने कहा है कि टीम के नियमित कप्तान गौतम गंभीर 23 सितंबर से शुरू हो रहे प्रतियोगिता के मुख्य लीग में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Advertisement

नाइट राइर्ड्स ने बुधवार को मुख्य दौर में खेलने का अधिकार हासिल किया. वह अपने अंतिम लीग मुकाबले में समरसेट के हाथों 11 रनों से हार गई लेकिन उससे पहले उसने मुख्य दौर में खेलने के लिए जरूरी योग्यता हासिल कर ली थी.

गंभीर की अनुपस्थिति में कैलिस ने क्वालीफाईंग स्तर पर टीम की कमान संभाली. गम्भीर को इंग्लैंड दौरे में सिर में चोट लगी थी. इस वजह से उन्हें कुछ भी साफ-साफ दिख नहीं रहा था.

गंभीर ने क्वालीफाईंग दौर से पहले कहा था कि वह कुछ दिनों के आराम के बाद खेलने की स्थिति में आ जाएंगे.

कैलिस ने कहा कि क्वालीफाईंग दौर में उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन वह मुख्य दौर में अच्छा खेलने को लेकर प्रतिबद्ध है. बकौल कैलिस, 'हमारा खेल अच्छा नहीं रहा लेकिन हम मुख्य दौर में अच्छा खेलने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. हमें अपने खेल का स्तर उठाना होगा.'

Advertisement

नाइट राइडर्स चैंपियंस लीग में खेलने वाली इंडियन प्रीमियर लीग की चौथी टीम है. उसने आईपीएल के चौथे संस्करण में चौथा स्थान हासिल किया था.

शीर्ष-3 स्थान हासिल करने वाली टीमों-चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस को इस लीग में खेलने के लिए सीधा प्रवेश मिला है.

Advertisement
Advertisement