वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ विवादों में घिरे आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को भारत के खिलाफ चार जून से शुरू हो रहे ट्वेंटी20 और वनडे श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए घोषित राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं दी गई.
देखें: क्रिस गेल बने ट्वेंटी-20 लीग सीजन 4 के टॉप बल्लेबाज
डब्ल्यूआईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘चयन समिति, डब्ल्यूआईसीबी प्रबंधन और वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन के बीच बैठक के बाद वेस्टइंडीज टीम में चयन के लिए क्रिस गेल के नाम पर विचार नहीं किया गया.’
बयान के अनुसार, ‘जमैका में रेडियो इंटरव्यू में गेल की टिप्पणी के बाद चयन समिति इस बैठक को जरूरी मानती थी.’ हाल में पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए अनदेखी के बाद गेल ने डब्ल्यूआईसीबी पर निशाना साधते हुए दावा किया था कि हाल में चोटों की समस्या के दौरान बोर्ड ने उन्हें अकेला छोड़ दिया.
डब्ल्यूआईसीबी ने इसके बाद कहा कि इस बल्लेबाज की पूरी देखभाल की गई और उन्होंने आईपीएल खेलने के लिए भारत जाने से पहले बोर्ड को सूचित नहीं किया.
गेल ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो शतक की मदद से सर्वाधिक 608 रन बनाये थे. इसके बावजूद उन्हें डेरेन सैमी की कप्तानी वाली टीम में जगह नहीं मिली.
देखें: किन गेंदबाजों ने मचाया ट्वेंटी-20 लीग सीजन 4 में धमाल
तेज गेंदबाज केमार रोच को एकमात्र ट्वेंटी20 और पहले दो एकदिवसीय के लिए आराम दिया गया है. ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड को कैरेबियाई ट्वेंटी20 के पिछले सत्र में हिस्सा नहीं लेने के कारण ट्वेंटी20 प्रारूप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के लिए अयोग्य घोषित किया गया. इन दोनों को वनडे टीम में जगह मिली है. गेल की तरह ही डब्ल्यूआईसीबी पर आरोप लगाने वाले तेज गेंदबाज जिरोम टेलर को भी टीम में जगह नहीं मिली है.
बारह सदस्यीय ट्वेंटी20 टीम में बायें हाथ के तेज गेंदबाज कृषमार संतोकी नया चेहरा होंगे.
ट्वेंटी20 टीम: डेरेन सैमी (कप्तान), लेंडल सिमन्स, आंद्रे फ्लेचर, डेरेन ब्रावो, मार्लन सैमुअल्स, डांजा हयात, क्रिस्टोफर बार्नवेल, आंद्रे रसेल, एशले नर्सी, देवेंद्र बीशू, रवि रामपाल और कृषमार संतोकी.
पहले दो एकदिवसीय की टीम: डेरेन सैमी (कप्तान), लेंडल सिमन्स, किर्क एडवर्डस, डेरेन ब्रावो, मार्लन सैमुअल्स, रामनरेश सरवन, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, कार्लटन बा, आंद्रे रसेल, एंथोनी मार्टिन, देवेंद्र बीशू और रवि रामपाल.