scorecardresearch
 

सोहराबुद्दीन मामला: गीता जौहरी को समन जारी

सीबीआई ने सोहराबुद्दीन शेख की फर्जी मुठभेड़ और उसकी पत्नी कौसर बी को मारे जाने के मामले की जांच अधिकारी रहीं गीता जौहरी को गुरुवार को समन जारी किया और अपने समक्ष 10 अगस्त तक पेश होने को कहा.

Advertisement
X

सीबीआई ने सोहराबुद्दीन शेख की फर्जी मुठभेड़ और उसकी पत्नी कौसर बी को मारे जाने के मामले की जांच अधिकारी रहीं गीता जौहरी को गुरुवार को समन जारी किया और अपने समक्ष 10 अगस्त तक पेश होने को कहा.

Advertisement

जौहरी ने उस समय इस मामले की जांच का नेतृत्व किया था जब वह राज्य सीआईडी में थीं. वर्तमान में वह राजकोट शहर की पुलिस आयुक्त हैं. उच्चतम न्यायालय द्वारा जनवरी में दिए गए निर्देश पर मुठभेड़ की जांच शुरू करने वाली सीबीआई जौहरी से पहले ही दो बार पूछताछ कर चुकी है. न्यायालय ने मामला सीबीआई को हस्तांतरित करते हुए फर्जी मुठभेड़ में स्थानीय पुलिस की मदद करने वाले आंध्र प्रदेश के सात पुलिसकर्मियों की पहचान में विफल रहने पर जौहरी के नेतृत्व वाली विशेष जांच समिति को झाड़ लगाई थी. फिलहाल जौहरी ब्रिटेन में हैं और उनके छह अगस्त को लौटने की उम्मीद है.

सीबीआई ने बुधवार को राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक पीसी पांडे को सम्मन भेजकर 11 अगस्त को पेश होने को कहा था. पांडे उस समय पुलिस महानिदेशक थे जब राज्य सीआईडी फर्जी मुठभेड़ की जांच कर रही थी. ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि गुजरात के कुछ पुलिस अधिकारी मामले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement