एयर होस्टेस गीतिका शर्मा की खुदकुशी के मामले में गिरफ्तार हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को उत्तरी दिल्ली स्थित रोहिणी अदालत में पेश किया गया है, जहां पुलिस उसे रिमांड पर लेने की मांग करेगी. कांडा को शनिवार तड़के दिल्ली के एक थाने में समर्पण के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.
गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में कांडा और उनकी एमडीएलआर एयरलाइंस की अधिकारी अरुणा चड्ढा पर परेशान करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. गीतिका की 4-5 अगस्त की रात मौत हो गई थी। कांडा आठ अगस्त से फरार था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांडा ने तड़के चार बजे के करीब अशोक विहार पुलिस स्टेशन में समर्पण कर दिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कांडा की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी थी.
कांडा के भाई गोविंद ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह खुद को कानून के हवाले कर सकता है, इसके बावजूद कई घंटे बाद ही हरियाणा के पूर्व मंत्री ने समर्पण किया. इससे पहले, जब कांडा लुका-छिपी खेल रहा था और उसने समर्पण नहीं किया था, तो पुलिस ने गोविंद को गिरफ्तार कर लिया.
कांडा एमडीएलआर एयरलाइंस का मालिक था, जहां गीतिका फ्लाइट एटेंडेंट थी. वर्ष 2009 में एयरलाइंस बंद हो गई, तो गीतिका को कांडा के स्वामित्व वाली एक अन्य कम्पनी में नौकरी दे दी गई थी. गीतिका के भाई अंकित शर्मा के अनुसार उसकी बहन को कांडा और अरुणा द्वारा लगातार मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था. अरुणा इस वक्त न्यायिक हिरासत में है.
अंकित ने कहा कि हमें उम्मीद हैं कि पूछताछ निष्पक्ष ढंग से की जाएगी. पुलिस इस बात पर भी ध्यान देगी की सबूतों से कितनी बुरी तरह से छेड़छाड़ हुई है और दोषियों को सजा मिलेगी. कांडा ने इस मामले में नाम आने के बाद हरियाणा के मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. उस पर आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.