scorecardresearch
 

गीतिका केस: गोपाल कांडा ने किया सरेंडर

गीतिका सुसाइड केस के मुख्य आरोपी और हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने शनिवार तड़के दिल्ली के अशोक विहार के डीसीपी दफ्तर में सरेंडर कर दिया.

Advertisement
X
गोपाल कांडा
गोपाल कांडा

गीतिका सुसाइड केस के मुख्य आरोपी और हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने शनिवार तड़के दिल्ली के अशोक विहार के डीसीपी दफ्तर में सरेंडर कर दिया.

Advertisement

सरेंडर करने के बाद गोपाल कांडा को दिल्‍ली के जगजीवन राम अस्‍पताल में मे‍डिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा है. दिल्‍ली के रोहिणी कोर्ट में गोपाल कांडा की पेशी होनी है.

इससे पहले, शनिवार सुबह करीब 4 बजे गोपाल कांडा ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद कांडा के पास सरेंडर के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था.

दिल्ली पुलिस 12 दिनों से कांडा की तलाश कर रही थी और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की थी. पहले आधी रात को गोपाल कांडा के सरेंडर करने की चर्चा थी. गोपाल कांडा का भाई गोविंद कांडा भी थाने पहुंचा था. गोविंद कांडा के साथ गोपाल कांडा के समर्थक भी थाने के बाहर पहुंचे और गोपाल कांडा के समर्थन में आधी रात को जमकर प्रदर्शन किया.

Advertisement

पुलिस थाने में प्रवेश से पहले गोपाल कांडा ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली पुलिस के निर्देश पर वे जांच में शामिल होने जा रहे हैं.

पुलिस आयुक्त (उत्तर पश्चिम) पी करुणाकरण ने बताया, ‘कांडा ने समर्पण कर दिया है और हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.’

गौरतलब है कि पुलिस द्वारा जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिये जाने के बाद कांडा पिछले दस दिनों से ‘फरार’ चल रहे थे.

इस मामले में अब बंद हो चुकी कांडा की एमडीएलआर एयरलाइंस की वरिष्ठ अधिकारी अरुणा चड्ढा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वह अब न्यायिक हिरासत में है.

गीतिका ने पांच अगस्त को अशोक विहार स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी. गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि उसके नौकरी छोड़ने के बाद कांडा और चड्ढा उस पर फिर से कंपनी में शामिल होने के लिए दबाव बना रहे थे.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को गोपाल कांडा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इससे पहले रोहिणी अदालत ने गुरुवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. अदालत ने पुलिस को गिरफ्तारी वारंट की तामील के लिए 24 अगस्त तक का समय दिया था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने कांडा की तलाश में हरियाणा, गोवा और पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में 60 से अधिक स्थानों पर छापामारी की थी और लगभग 30 लोगों से पूछताछ की. कांडा के भाई गोविंद कांडा को भी शुक्रवार को पुलिस ने इस आरोप में गिरफ्तार कर लिया था कि वे पुलिस को चकमा देने में अपने भाई की मदद कर रहा है.

गोपाल कांडा को अंतिम बार गुड़गांव स्थित उनके आवास पर आठ अगस्त को देखा गया था और उन्हें सात अगस्त को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया गया था.

Advertisement
Advertisement