scorecardresearch
 

गोपाल कांडा ने तोड़ा था शादी का वादा, इसलिए गीतिका ने की आत्महत्या

गीतिका शर्मा की आत्महत्या की वजह का खुलासा हो गया है. गोपाल कांडा का शादी का वादा पूरा न होते देखकर उसने जान दी थी.

Advertisement
X
गोपाल गोयल कांडा
गोपाल गोयल कांडा

गीतिका शर्मा की आत्महत्या की वजह का खुलासा हो गया है. गोपाल कांडा का शादी का वादा पूरा न होते देखकर उसने जान दी थी. कांडा लंबे वक्त से अपनी दो बेटियों की शादी की दुहाई दे रहा था. इस दौरान तीन बार गर्भपात और शादी न होने से गीतिका जिंदगी से हताश हो चुकी थी. गोवा में अंकिता और नूपुर मेहता के हाथों पिटाई के बाद कराई गई एफआईआर वापस लेने का दबाव भी गीतिका पर था. अंकिता भी अपनी बेटी का पिता कांडा को बता रही थी, जिससे गीतिका परेशान थी.

Advertisement

गोपाल कांडा से पूछताछ के दौरान पुलिस को गीतिका शर्मा की आत्महत्या की वजह साफ हो गई. अब तक यह रहस्य बना हुआ था. पुलिस ने बताया कि गोपाल कांडा ने एमडीएलआर एयरलाइंस में गीतिका की नौकरी लगने के बाद उससे शारीरिक संबंध बना लिए थे. 18 साल की गीतिका को कांडा ने अपनी दौलत और रुतबे से चकाचौंध कर दिया था.

कांडा के पूरे परिवार को उन दोनों के गहरे रिश्तों के बारे में जानकारी थी. रिश्ते इतने गहरे बन गए कि गीतिका कांडा से शादी करने के लिए कहने लगी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शादी के लिए कांडा ने कभी भी उससे इनकार नहीं किया. कांडा ने उससे हमेशा यही कहा कि वह अपनी दो बेटियों की शादी डेढ़-दो साल में करने के बाद गीतिका से शादी कर लेगा. इस वादे पर गीतिका को शुरुआत में तो भरोसा था, लेकिन गोवा में हुई घटनाओं से उसे झकझोर दिया.

Advertisement

एयरलाइंस बंद होने के बाद गोपाल कांडा ने गीतिका को साल 2009 में गोवा में नौकरी देने के बहाने रखा. वह होटल के सुइट में रहती थी और खुद को कांडा की पत्नी बताने वाली अंकिता गोवा के मॉडल रेजिडेंसी में मॉडल्स डीलिथीया बिल्डिंग के फ्लैट में रहती थी. उसे कांडा ने एचआर 26 ए एम 0444 नंबर की होंडा सीआरवी दी हुई है.

यह गाड़ी मॉडल्स डीलिथीया बिल्डिंग के बाहर खड़ी हुई है. सनी देओल की फिल्म 'जो बोले सो निहाल' में रोल कर चुकी नूपुर मेहता को गोपाल कांडा ने उन्हीं दिनों बेंगलुरु में रखा हुआ था. अंकिता की एक बेटी भी है.

अंकिता के मुताबिक वह कांडा की बेटी है. एक दिन नूपुर मेहता को साथ लेकर अंकिता होटल में आई और गीतिका की पिटाई कर दी. अंकिता ने गीतिका से लैपटॉप, मोबाइल फोन और बाकी वह सामान छीन लिया, जो उसे गोपाल कांडा ने दिया हुआ था. गीतिका ने अंकिता और नूपुर के खिलाफ पणजी में थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

पुलिस ने बताया कि गीतिका पर उस एफआईआर को रद्द कराने का भी दबाव था. गीतिका इससे परेशान थी. गौरतलब है कि उसने अपने स्यूसाइड नोट में अंकिता का नाम भी लिखा है. पुलिस ने बताया कि कांडा से शादी न हो पाने में गीतिका अंकिता को भी जिम्मेदार मानती थी. गीतिका तीन बार हो चुके अबॉर्शन से भी त्रस्त थी.

Advertisement

तीनों अबॉर्शन दिल्ली में कराए गए, जिनकी डिटेल पुलिस रिकॉर्ड पर आ चुके हैं. अबॉर्शन कांडा की मैनेजर अरुणा चड्ढा ने कराए थे, जो उन दोनों के रिश्तों की सबसे बड़ी राजदार थी. इसीलिए गीतिका ने अपने स्यूसाइड नोट में कांडा, अंकिता और अरुणा चड्ढा पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने के आरोप लगाए हैं.

Advertisement
Advertisement