scorecardresearch
 

पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है गोपाल कांडा

गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में आरोपी गोपाल कांडा से पूछताछ के लिए 5 पुलिस अफसरों की टीम बनाई गई है. बताया जा रहा है गोपाल कांडा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है.

Advertisement
X
गोपाल कांडा
गोपाल कांडा

गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में आरोपी गोपाल कांडा से पूछताछ के लिए 5 पुलिस अफसरों की टीम बनाई गई है. बताया जा रहा है गोपाल कांडा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है.

Advertisement

पूर्व एयर होस्‍टेस गीतिका शर्मा की खुदकुशी मामले में रविवार को बड़े खुलासे हो सकते हैं.

गीतिका खुदकुशी कांड में आरोपी गोपाल कांडा के लिए रविवार का दिन अहम होने वाला है. दिल्ली पुलिस और सबूत इकट्ठा करने के लिए गोपाल कांडा को साथ लेकर उसके गुड़गांव स्थित दफ्तर गई.

इसके अलावा रविवार को ही गोपाल कांडा और उसकी सहयोगी अरुणा चड्ढा से भी आमने-सामने पूछताछ हो सकती है.

गीतिका शर्मा खुदकुशी मामले में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा के लिए मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं. गोपाल कांडा को पहले ही 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा जा चुका है और दिल्ली पुलिस कांडा के खिलाफ और सबूत जुटाने के लिए एमडीएलआर ऑफिस ले गई. दिल्ली पुलिस के साथ में खुद आरोपी गोपाल कांडा भी मौजूद थे.

माना जा रहा है कि एम़डीएलआर के दफ्तर में पुलिस को कांडा के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में छिपे कई सुराग हाथ लग सकते हैं. सरकारी वकील के मुताबिक एमडीएलआर ग्रुप के कार्यालय से गायब दस्तावेज और कुछ हार्ड ड्राइव के बारे में पता लगाने के लिए भी कांडा को रिमांड में लेकर पूछताछ जरूरी है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस गोपाल कांडा और गीतिका खुदकुशी केस में एक और आरोपी अरुणा चड्ढा का आमना-सामना करा सकती है, यानी दोनों को एक साथ बिठाकर पूछताछ कर सकती है. माना जा रहा है कि इस पूछताछ में भी गीतिका खुदकुशी केस से जुड़ी कई परतें खुल सकती हैं.

हालांकि दिल्ली पुलिस के सामने भी कांडा से कई सारे सच जानने की चुनौती है. मसलन अबतक कहां छिपा था कांडा. कौन बचा रहा था कांडा को. क्या हरिय़ाणा सरकार कांडा की मदद कर रही थी. गीतिका का फेसबुक अकाउंट कैसे बंद हो गया. गीतिका, अरुणा चड्ढा और गोपाल कांडा के डेस्क से उनका हार्ड डिस्क किसने गायब किया.

जाहिर है कि कांडा के लिए अब गीतिका खुदकुशी मामले में अपने आपको पाक-साफ साबित करना आसान नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement