मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रणजी ट्राफी जीतने वाली राजस्थान क्रिकेट टीम को एक करोड़ रुपया देने की घोषणा की है. राजस्थान क्रिकेट टीम ने आज बडोदरा में रणजी ट्राफी फाइनल में बड़ोदरा को पराजित कर इतिहास रचा है.
मुख्यमंत्री ने राजस्थान क्रिकेट टीम के पहली बार रणजी ट्राफी जीत कर परचम फहराने वाली टीम को एक करोड़ रुपये के अलावा राजस्थान क्रिकेट संघ को जयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए 16-18 हेक्टेयर भूमि आरक्षित दर की दस प्रतिशत की राशि पर देने का ऐलान किया है.
उन्होंने राजस्थान क्रिकेट टीम को राष्ट्र की सिरमौर रणजी ट्राफी में शानदार जीत हासिल कर चैम्पियन बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं.
गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट टीम को रणजी ट्राफी में विजेता बनने पर राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री डा. सी.पी. जोशी से टेलफोन पर बात कर उनको एंव उनके माध्यम से राजस्थान क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों एवं प्रबन्धन को अपनी ओर से एवं प्रदेश की जनता की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी है.
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि वर्ष 1973-74 में कर्नाटक के विरुद्ध उपविजेता बनने के छत्तीस साल बाद राजस्थान के युवा खिलाडियों ने बड़ौदा में खेले गये रणजी ट्राफी फाइनल मैच में अपने प्रतिद्वंदी बड़ौदा को उसी के मैदान पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर पराजित कर एक नया इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि इस विजय से प्रदेश के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होगा एवं उन्हें अपने क्रिकेट जीवन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी.
गहलोत ने कहा कि रिषिकेश कानिटकर के नेतृत्व में राजस्थान के युवा खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी कसी हुई गेंदबाजी तथा उत्कृष्ट क्षेत्ररक्षण करते हुये अविस्मरणीय प्रदर्शन किया.
उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि भविष्य में भी राष्ट्रीय क्रिकेट में राजस्थान की टीम अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुये शानदार खेल का प्रदर्शन करेगी.