पिछले 10 दिनों से जारी अन्ना हजारे के अनशन को तुड़वाने के लिए पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं और शाम पांच बजे वो अन्ना को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाएंगे.
सरकार के साथ उम्र विवाद को लेकर चर्चा में रहे वीके सिंह शुक्रवार शाम जंतर मंतर पहुंचे. टीम अन्ना सदस्य प्रशांत भूषण ने प्रदर्शनकारियों को बताया था कि जनरल सिंह, अन्ना को उपवास तोड़ने के लिए जूस पिलाएंगे.
गौरतलब है कि सिंह उन 21 लोगों में शामिल हैं जिन्होंने गुरुवार को टीम अन्ना से उनका अनशन तोड़ने की अपील की थी और कहा था कि उन्हें अपनी ऊर्जा वर्तमान राजनीति व्यवस्था को सुधारने में इस्तेमाल करनी चाहिए.
इन लोगों ने कहा, ‘हम श्री अन्ना हजारे और उनके सभी सहयोगियों से अपील करते हैं कि वह अपना अनिश्चितकालीन अनशन खत्म करें और अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल एक वैकल्पिक राजनीतिक बल के गठन में करें जो लोकतांत्रिक हो, जिम्मदार हो, नैतिक हो, अहिंसक हो और देश की सत्ता को लोकतांत्रिक और विकेंद्रित करने के लिए चुनावी क्रांति का नेतृत्व करने में सक्षम हो और देश के सत्ता ढांचे को लोगों के प्रति अधिक जवाबदेह बनाये.’