scorecardresearch
 

जर्मन विदेश मंत्री का सहयोगी विकीलीक्स दस्तावेजों में अमेरिकी भेदिया निकला

जर्मनी के विदेश मंत्री गुडो वेस्टरवेल्ले के शीर्ष सहयोगी को उस व्यक्ति के रूप में पहचाना गया है जो विकीलीक्स खुलासे में देश में गठबंधन सरकार निर्माण के दौरान की बाचतीत की सूचनाएं अमेरिकी दूतावास को पहुंचाता था.

Advertisement
X

Advertisement

जर्मनी के विदेश मंत्री गुडो वेस्टरवेल्ले के शीर्ष सहयोगी को उस व्यक्ति के रूप में पहचाना गया है जो विकीलीक्स खुलासे में देश में गठबंधन सरकार निर्माण के दौरान की बाचतीत की सूचनाएं अमेरिकी दूतावास को पहुंचाता था.

वेस्टरवेल्ले की फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता ने कल यहां संवाददाताओं को बताया कि उनके निजी सहायक हेलमट मेत्जनर ने गठबंधन (सरकार) के गठन के दौरान की बातचीत की गोपनीय सूचनाएं अमेरिकियों से बांटने की बात कबूली है. मेत्जनर को उनके पद से हटा दिया गया है.

विकीलीक्स द्वारा जारी अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों के पहले बैच में भेदिया के होने का उजागर किया गया था.

अमेरिकी राजदूत फिलीप मर्फी ने अपने संदेशों में एक में वेस्टरवेल्ले की फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी में एक युवा और पाटियों में जाने वाला व्यक्ति का जिक्र किया था जो दूतावास को गोपनीय सूचनाएं प्रदान करता था. मर्फी ने नौ अक्तूबर, 2009 को यह संदेश भेजा था.

Advertisement

मेत्जनर साल भर पहले गठबंधन सरकार के गठन के दौरान ‘अंतरराष्ट्रीय संपर्क’ का प्रभारी था. प्रवक्ता ने बताया कि मेत्जनर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का कोई आधार नहीं है जिससे अमेरिकी दूतावास ने संपर्क साधा और जिसने अपनी जवाबदेह में यह काम किया था. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस भेदिये ने अमेरिकी राजनयिकों को कितनी अहम सूचनाएं उपलब्ध कराईं.{mospagebreak}

मर्फी ने अमेरिकी विदेश विभाग को भेजे अपने एक संदेश में लिखा है कि उन्हें पिछले साल अक्तूबर में चांसलर एंजेला मर्केल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन और फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच जर्मनी में शेष बचे अमेरिकी परमाणु हथियारों को नष्ट करने पर मतभेद उभरने की बात का पता चला था.

फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी :एफडीपी: ने दलील दी है कि यह सूचना पहले ही उस समय पहले अखबारों में छप चुकी थी. वेस्टरवेल्ले ने सोमवार को कहा था कि उन्हें इस खुलासे में यकीन नहीं है और उन्हें अपने स्टाफ पर पूरा विश्वास है.

इन गोपनीय दस्तावेजों में यह भी कहा गया है कि मध्य दक्षिणपंथी गठबंधन सरकार के नेता अपने दायित्व के लिए काबिल नहीं है जिसे जर्मन सरकार के लिए असहज करने वाली स्थिति बतायी जा रही है.

Advertisement
Advertisement