जर्मनी ने देश के सात सबसे पुराने परमाणु रिएक्टरों को अस्थायी तौर पर बंद करने का आदेश दिया. जर्मनी ने जापान में परमाणु तबाही के बाद अपने सभी 17 परमाणु रिएक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद यह आदेश दिया.
चांसलर एंजेला मर्केल ने पांच प्रांतों के मुखिया के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि सात परमाणु रिएक्टर मध्य जुलाई तक बंद रहेंगे.
मर्केल ने कहा कि इसके अतिरिक्त आठवां परमाणु रिएक्टर जिसे कई दुर्घटनाओं के बाद पावर ग्रिड से हटा लिया गया था वह अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा.