scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव समय से पहले मुमकिन: गडकरी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि देश में राजनीतिक अस्थिरता इस हद तक पहुंच गई है कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकता है.

Advertisement
X
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि देश में राजनीतिक अस्थिरता इस हद तक पहुंच गई है कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकता है.

Advertisement

जनजातियों का बीजेपी में अटल विश्‍वास
नितिन गडकरी ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता को चुनाव के लिए तैयार रहना है और लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखानी है. एकदिवसीय दौरे पर रविवार को मध्य प्रदेश आए गडकरी ने धार में जनजातीय जनसमूह के बीच कहा कि यह जनसमुद्र इस बात का साक्षी है कि देश की जनजातियों का बीजेपी में अटल विश्वास है.

खुशहाल राष्ट्र बनाना बीजेपी का मिशन
नितिन गडकरी ने कहा कि सशक्त, खुशहाल और बहुलतावादी राष्ट्र बनाना बीजेपी का मिशन है. पं. दीनदयाल उपाध्याय ने गरीबी के खिलाफ संघर्ष का जो अभियान आरंभ किया था वह मध्य प्रदेश में धरातल पर उतरा है. विकास की राजनीति सिर्फ बीजेपी ही करती है, कांग्रेस ने जनता को छला है.

Advertisement

'भ्रष्‍टाचार से जीना हुआ दुश्‍वार'
गडकरी ने कहा, 'पंडित नेहरू ने गरीबी उन्मूलन का नारा दिया, बाद में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ की घोषणा की, लेकिन राजीव गांधी, सोनिया गांधी और अब राहुल गांधी भी गरीबी हटाने के नाम पर देश से गरीबों को मिटाने पर तुले हुए हैं. मंहगाई और भ्रष्टाचार ने आम आदमी का जीना दुश्‍वार कर दिया है.'

जनहित में कई योजनाएं
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में हाल में हुए ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में जहां प्रदेश में चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आया है, वहीं धार जिले के लिए 38 एमओयू हुए हैं. उन्होंने राज्य में जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की भी चर्चा की. गडकरी ने धार में पार्टी कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया. समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा और प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement