जाने-माने गजल गायक जगजीत सिंह को ब्रेन हेमरेज होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत गंभीर है.
उपनगर बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि चिकित्सकों ने उनकी जान बचाने के लिए उनकी सर्जरी की.
उन्होंने बताया कि सिंह (70) की हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. उनकी हालत गंभीर है. सिंह को मुंबई में एक कंसर्ट में अपनी प्रस्तुति देनी थी.
बाद में जगजीत सिंह के परिवार के एक नजदीकी मित्र ने लीलावती अस्पताल में संवाददाताओं को बताया कि उनके मस्तिष्क में जमे एक रक्त के थक्के को निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया. उन्होंने दावा किया कि वह (सिंह) खतरे से बाहर हैं. मगर उन्हें अगले 24 घंटों तक गहन चिकित्सा कक्ष में निगरानी में रखा जाएगा.