जाने माने गजल गायक जगजीत सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. सुबह 8 बजे मुंबई के लीलावती अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया था.
तस्वीरों में देखें जगजीत सिंह का जीवन
गौरतलब है कि 23 सितंबर को ब्रेन हेमरेज होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया था. हालांकि पहले दावा किया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है लेकिन सोमवार को उनके निधन की खबर आई.
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने जगजीत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सभी गजलें अच्छी थीं. लता जी ने उनके साथ कई गजलें गाईं और उनके साथ बिताए पलों को याद कर वो भावुक हो उठीं. मेरी बहुत इज्जत करते थे.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
निर्देशक शेखर कपूर ने गजल सम्राट के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे साथ उनके दोस्त जैसे और बहुत गहरे ताल्लुकात थे. उनके गाने हमेशा ही साथ रहे. उन्होंने कहा कि पहले तो यकीन नहीं हुआ कि ऐसा कुछ हुआ है.
मशहूर शायर निदा फाजली ने जगजीत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तान के बाहर लोगों तक जगतीत सिंह ने अपनी आवाज पहुंचाई. उन्होंने कहा कि मैंने कभी जगजीत सिंह को मंदिर या गुरुद्वारे जाते नहीं देखा लेकिन उन्होंने संगीत की जो सेवा की वो किसी इबादत से कम नहीं है.