scorecardresearch
 

भारत के कई मंत्रियों से मिला चुका है ISI एजेंट फई

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले कश्मीरी अलगाववादी गुलाम नबी फई ने दावा किया है है कि उसने भारत के कई मंत्रियों से मुलाकात की थी.

Advertisement
X
गुलाम नबी फई
गुलाम नबी फई

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले कश्मीरी अलगाववादी गुलाम नबी फई ने दावा किया है है कि उसने भारत के कई मंत्रियों से मुलाकात की थी.

Advertisement

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने की बात कबूलने वाले फई ने दावा किया है कि उसने बीते दो दशकों के दौरान भारत सरकार के कई मंत्रियों से नियमित तौर पर मुलाकात की थी और यहां भारतीय दूतावास के साथ संवाद का एक माध्यम भी बना लिया था. बीते सप्ताह 62 साल के फई ने अमेरिका की एक अदालत में आईएसआई का एजेंट होने का आरोप स्वीकार कर लिया. उसने एक बयान में कहा है कि भारत के मंत्रियों और अधिकारियों से मिलना नयी दिल्ली के साथ संवाद कायम करने की रणनीति का हिस्सा था.

फई ने अपने बयान को ‘कश्मीर मेरे लिए क्यों महत्वपूर्ण है’ शीषर्क दिया है. उसका दावा है, ‘बीते 20 सालों के दौरान मैंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार यूसुफ बक और ‘वर्ल्ड कश्मीर फ्रीडम मूवमेंट’ के अध्यक्ष रहे मरहूम अयूब ठुकेर के साथ चंद्रशेखर, नरसिंह राव, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के मंत्रिमंडल के कई सदस्यों से मुलाकात की थी.’

Advertisement

फई ने ईमेल के जरिए भेजे गए सवाल का जवाब नहीं दिया. इस सवाल में उन भारतीय मंत्रियों और अधिकारियों के नाम मांगे गए थे, जिनसे आईएसआई के इस एजेंट ने कथित तौर पर मुलाकात की थी.

फई ने दावा किया, ‘बीते 11 सालों के दौरान मैंने भारतीय दूतावास के चार अलग-अलग अधिकारियों से मुलाकात की थी. ये अधिकारी एक के बाद एक यहां तैनात हुए थे और इन लोगों ने अपने जाने की स्थिति में नए अधिकारी से मेरा परिचय करवाया.’

वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने भी फई के दावे से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दिया. दूतावास से ईमेल के जरिए सवाल पूछा गया था कि क्या फई का दावा सही है और अगर यह सत्य है तो किन अधिकारियों ने उससे मुलाकात की थी? फई के मुताबिक यह हमेशा से उसकी आदत रही है कि भारतीय दूतावास के साथ संवाद का माध्यम बनाकर रखा जाए.

उसने कहा, ‘मैं 1999 से भारतीय दूतावास के अधिकारियों से समय-समय पर मिलता रहा था. यह मुलाकात हर महीने और कभी-कभी दो महीने पर होती थी. मार्च, 2006 से हम हर महीने मिलते थे और कई बार महीने में दो बार भी मुलाकात हो जाती थी. कश्मीर पर हम जब भी संगोष्ठि अथवा सम्मेलन का आयोजन करते थे तो मैं भारतीय राजदूत को बतौर वक्ता उपस्थित होने का निमंत्रण देता था.’

Advertisement

फई ने कहा, ‘भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने और पहले से ही ब्यौरा हासिल करने की मुझे आदत थी. भारतीय राजदूत के लिए निमंत्रण पत्र मैं उस अधिकारी को देता था, जिससे अक्सर मेरी मुलाकात किसी सार्वजनिक कैफेटएरिया में होती थी.’

फई ने कहा, ‘एक भारतीय अधिकारी ने मुझे इस साल 18 अथवा 19 जुलाई को फोन किया था. उसी दिन मेरी गिरफ्तारी हुई थी. उसने वायसमेल के जरिए संदेश छोड़ा था कि हमे जरूर मिलना चाहिए. इस संदेश को मैं 10 दिन बाद सुन सका क्योंकि इतने दिनों बाद ही मैं रिहा हुआ था.’ कश्मीरी अलगाववादी का मानना है कि उसने निजी तौर पर गलतियां की हैं और उसे इसका गहरा अफसोस भी है. उसका दावा है कि वह कश्मीर की आजादी के लिए लड़ रहा था, हालांकि अदालत में इसके उलट उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने का आरोप स्वीकार किया है.

वर्जीनिया की एक अदालत में बीते सप्ताह फई ने स्वीकार किया उसने आईएसआई से गोपनीय माध्यमों से धन हासिल किए, जिससे अमेरिकी सरकार को दो से चार लाख डॉलर का नुकसान हुआ. वह ‘कश्मीरी अमेरिकन काउंसिल’ नामक संगठन चलाता था.

Advertisement
Advertisement