अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किए जाने को व्हाइट हाउस ने आपराधिक कृत्य करार दिया लेकिन इस बात पर जोर दिया कि इससे अमेरिकी विदेश नीति पर असर नहीं पड़ेगा.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव रॉबर्ट गिब्स ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस मामले से अवगत कराया गया है.
गिब्स से जब यह पूछा गया कि क्या ओबामा प्रशासन विकिलीक्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है तो उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया. गिब्स ने संवाददाताओं से कहा, ‘गोपनीय सूचनाओं की चोरी और उन्हें सार्वजनिक करना एक अपराध है.’