scorecardresearch
 

भारतीय सुरक्षा अधिकारियों से टकराव के पीछे गिब्‍स की मंशा साफ:ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रेस सचिव रॉबर्ट गिब्स के नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ हुए टकराव की गंभीरता को यह कहकर हल्का करने का प्रयास किया है कि उसके पीछे उनकी ‘अच्छी मंशा’ थी.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रेस सचिव रॉबर्ट गिब्स के नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ हुए टकराव की गंभीरता को यह कहकर हल्का करने का प्रयास किया है कि उसके पीछे उनकी ‘अच्छी मंशा’ थी. इसके साथ ही उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उनका पैर अब भी चोटिल है. इस बात के जिक्र के समय वह मंद-मंद हंस रहे थे.

Advertisement

एयर फोर्स वन विमान में सवार ओबामा ने कहा, ‘इसके पीछे उनकी अच्छी मंशा थी.’ ओबामा ने यह बात भारत, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान की अपनी चार देशों की दस दिवसीय यात्रा की समाप्ति पर अमेरिका वापसी के दौरान कही.

गत आठ नवंबर को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह की अगुवाई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल और ओबामा की अगुवाई में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की बैठक होनी थी, जिसके पहले संवाद संकलन और फोटो खींचने के लिए व्हाइट हाउस के पत्रकारों के पूल को बैठक कक्ष में प्रवेश देने को लेकर गिब्स और भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के बीच गर्मागर्मी हो गई थी. पूल के सभी सदस्यों को अंदर भेजे बिना दरवाजा बंद होते देख गिब्स ने दरवाजे में पांव फंसा दिया था.{mospagebreak}

ओबामा ने हंसते हुए कहा,‘उनका पांव अभी भी चोटिल है.'रिपोर्ट के अनुसार गिब्स चाहते थे कि सभी आठ अमेरिकी कैमरामैनों को कक्ष के अंदर जाने दिया जाए और इसे लेकर उनकी भारतीय सुरक्षा अधिकारियों से बहस भी हुई. उन्होंने ऐसा नहीं होने देने पर बैठक से पूर्व ही ओबामा को वहां से ले जाने की धमकी भी दी थी. इस तरह के कुछ फोटोग्राफ अमेरिकी मीडिया में नजर भी आए, जिनमें गिब्स भारतीय सुरक्षा अधिकारियों से उलझते दिखाई दिए. ओबामा ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मैं बताना चाहता हूं कि उनका पैर अभी भी चोटिल है.’

Advertisement
Advertisement